मीना की दुनिया-रेडियो प्रसारण
एपिसोड-07

कहानी का शीर्षक-‘सब मुमकिन है’

मीना रोशनी के घर कुछ खाने की वस्तु लेकर आती है जो उसकी माँ ने रोशनी की माँ के लिए भेजी है।  रोशनी के घर पर उसके बाबा मिलते हैं।

बाबा- बेटी मीना क्या लायी हो?
मीना- माँ ने चाची के लिए भेजा है।
बाबा-तुम्हारी चाची तो मायके गयी है।

तभी रोशनी परेशान सी आती है और बाबा से कहती है कि देखो न बाबा मेरे नाखून पर क्या लग गया है,छूट ही नहीं रहा है।

रोशनी के बाबा- ‘सब हो सकता है कुछ भी मुश्किल नहीं। ’
वे उसे नीबू से नाखून साफ करने को कहते है।

मीना- चाचा जी ८ बजे स्कूल पहुँचना है, आज स्कूल में सब बच्चों के माता-पिता को बुलाया गया है।
रोशनी-पौने ८ बज गए हैं,१५ मिनट में कैसे पहुंचेंगे?

रोशनी के बाबा छोटे रास्ते से पुलिया पार करके उन दोनों को स्कूल ले जाते हैं।
...वहां स्कूल में मीना की बहिन जी उनका धन्यवाद करती हैं।  रोशनी के बाबा बहिन जी से पूंछते है कि...........और बच्चों के माता-पिता नहीं आये क्या?

बहिन जी- बच्चे कम आ रहे है,उनके माता-पिता भी नहीं आते।  किसी कार्यक्रम में रूचि नहीं लेते।  मेरे पास वक्त होता तो मैं सब बच्चों के अभिभावकों से मिलती।

रोशनी के बाबा- सब हो सकता है, कुछ मुश्किल नहीं।

....और तभी मीना के माँ,बाबा आ जाते है।  सभी मिलकर गाँव में घर-घर जाकर सभी बच्चों के माता-पिता को समझाते हैं कि अपने बच्चों से ज्यादा जरूरी कोई काम नहीं।

अगले माह अभिभावक दिवस पर काफी संख्या में अभिभावक विद्यालय पहुँचते हैं, और अपनी बारी का इंतज़ार भी करते है।  ये देखकर स्कूल की बहिन जी बहुत खुश होती है औए मीना, माँ बाबा को धन्यवाद भी देती हैं।


आज का गीत-
हाल-चाल हां मेरा हाल चाल
माँ-बाबा को रहता मेरा ख्याल
हाल-चाल मेरा हाल-चल .......
.........................................

आज का खेल-
‘भेद खोलना है उसका जो बैठा है बीच में छुपकर’


1) ताजमहल
2) हवामहल
3) जलमहल
4) मुमताज महल

उत्तर-‘मुमताज महल’


मीना एक बालिका शिक्षा और जागरूकता के लिए समर्पित एक काल्पनिक कार्टून कैरेक्टर है। यूनिसेफ पोषित इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक फैलाव हो इस नजरिए से इन कहानियों का पूरे देश में रेडियो और टीवी प्रसारण किया जा रहा है। प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम भी इस अभियान में साथ है और इसके पीछे इनको लिपिबद्ध करने में लगा हुआ है। आशा है आप सभी को यह प्रयास पसंद आयेगा। फ़ेसबुक पर भी आप मीना की दुनिया को Follow कर सकते हैं।  

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

Post a Comment

 
Top