मीना की दुनिया-रेडियो प्रसारण
40 -आज की कहानी का शीर्षक - ‘मोनू की खरीददारी’

मोनू के पिताजी,आज शहर से वापस आ रहे हैं।  मोनू बहुत खुश है।  मोनू, मीना को भी अपने घर ले जाता है।  मोनू के पिताजी का पैर फिसलने के कारण उनके हाथ की हड्डी टूट गयी थी तो डॉक्टर को उनके हाथ पर प्लास्टर लगाना पड़ा।  सब चिंतित होते हैं।

मोनू की माँ, घर का सामान बाज़ार से खरीदकर लाने की जिम्मेदारी मोनू को दे देतीं हैं।

और अगले दिन........
मोनू, मीना पेड के नीचे बैठे हैं।  मोनू चिंतित है कि वह घर के सामान की खरीददारी कैसे करेगा।  मीना खेल के माध्यम से मोनू का डर दूर करने का तरीका निकालती है। ....

पात्र परिचय-
  1. मीना – दुकानदार (लालाजी)
  2. मोनू- ग्राहक
  3. पेड़- दुकान (मान लेते हैं)

मोनू- लालाजी आधा किलो चीनी और नहाने का साबुन चाहिए।
मीना- साबुन कौन सा दूँ मोनू बेटा, खुशबू वाला या नीम वाला।
मोनू- खुशबू वाला साबुन कितने रुपये का है?
मीना- खुशबू वाला 7  रुपये का और नीम वाला 5  रूपये का ।
मोनू-(सोचते हुए....नीम वाला सफाई भी अच्छी करता है और सस्ता भी है। ) नीम वाला साबुन।
मीना, मोनू की तारीफ करती है और हौसला भी बढाती है।

और अगले दिन............(मोनू सामान की सूची लेकर दुकान पर)
मोनू- लालाजी, मुझे दो नहाने के साबुन, सरसों का तेल, 100 ग्राम हल्दी और नमक की थैली दे दीजिये।

लालाजी- (सामान का हिसाब लगाते हुए) मोनू बेटा नमक कौन सा दूँ? सस्ते वाला या आयोडीनयुक्त नमक!
मोनू- सस्ते वाला दीजिये।

(मोनू खुश है ...और मन ही मन बाते करते हुए घर जाता है)

........और घर पर
डॉक्टर बाबू, मोनू के पिताजी के हाथ की जांच कर रहे हैं।
मोनू आकर सारा सामान अपनी माँ को देता है...और बचाए हुए पैसे भी देता है।

डॉक्टर बाबू – (नमक की थैली देखकर) अरे मोनू! ये साधारण नमक क्यों लेकर आये हो?
मोनू- नमक तो सब एक जैसे ही होते हैं डॉक्टर बाबू ।
डॉक्टर बाबू- इस नमक में आयोडीन नहीं है।
मोनू- आयोडीन क्या होता है? डॉक्टर बाबू!

डॉक्टर बाबू समझाते हैं कि आयोडीन एक ऐसा तत्व है जो हमारे शरीरके लिए बहुत जरूरी है।  यह दिमाग को तेज बनाता है, और किसी कम को ध्यान लगाकर सही तरीके से करने में मदद करता है।  साथ ही हमारे शरीर को स्वस्थ बनाता है।  याद रखो, शरीर को स्वस्थ रखने और दिमाग को तेज बनाने के लिए रोज खाने में आयोडीनयुक्त नमक ही लेना चाहिए।


आज का गीत-

जीवन तो एक दौड़ है रहना सबसे आगे प्यारे।
अच्छा खाके अच्छा पीके चमको जैसे तारे । ।
टिमटिमटिम तारे - टिमटिमटिम तारे............
ना रुकना ना थकना समझ गए ना भईया।
खेलो कूदो गाओ नाचो
धिन-धिन ता ता थइया .......


आज का खेल-

‘भेद खोलना है उसका जो बैठा है बीच में छुपकर’
अलग जानवर का नाम बताओ-
१) शेर
२) भालू
३) कुत्ता
४) भेड़िया

उत्तर- कुत्ता


मीना एक बालिका शिक्षा और जागरूकता के लिए समर्पित एक काल्पनिक कार्टून कैरेक्टर है। यूनिसेफ पोषित इस कार्यक्रम का अधिकसे अधिक फैलाव हो इस नजरिए से इन कहानियों का पूरे देश में रेडियो और टीवी प्रसारण किया जा रहा है। प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम भी इस अभियान में साथ है और इसके पीछे इनको लिपिबद्ध करने में लगा हुआ है। आशा है आप सभी को यह प्रयास पसंद आयेगा। फ़ेसबुक पर भी आप मीना की दुनिया को Follow कर सकते हैं।  

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

Post a Comment

 
Top