मीना की दुनिया-रेडियो प्रसारण
        एपिसोड- 46
दिनांक-28/11/2015

आज की कहानी का शीर्षक- जन्मदिन का तोहफा”


             मीना अपने भाई राजू और छोटे मिठ्ठू के साथ स्कूल जा रही है| पर ये क्या? आज राजू उदास-उदास लग रहा है|
    मीना के पूँछने पर राजू बताता है, “वो मेरी कक्षा में कन्हैया है ना,उसके पास दूरबीन है| वो दूर-दूर की चीजें उससे देख लेता है| कल कह रहा था कि उसके घर के सामने जो आम का पेड़ है उसके आम वो दूरबीन से देख लेटा है और पके-पके आम तोड़कर खा लेता है|....मुझे वो दूरबीन चाहिए, पर....|”
     मीना राजू को समझाती है कि उसे अपनी चीजें संभाल कर रखनी चाहिए| साथ ही याद दिलाती है, “...बाबा एक बार शहर से तेरे लिए दूरबीन लाये थे ....क्या किया था तूने उसका? उसी समय तोड़-ताड़ के फ़ेंक दी थी, हूं |”
....अब ऐसा नहीं होगा ...अब संभाल कर रखूँगा| पर मुझे दूरबीन चाहिए मीना|” राजू भरोसा देता है, “मैं भी कन्हैया की तरह आम देख सकूँगा| मीना.....कुछ कर ना|”
मीना- हूं...अच्छा ठहर, सोचने दे|


      ....तो ये बात है, राजू को दूरबीन चाहिए और मीना सोच भी रही है देखने वाली बात तो अब ये होगी कि मीना करेगी क्या?....उधर मीना के स्कूल की छुट्टी हुयी और बच्चों के रंग-बिरंगे खिलौने सजाकर इधर गुब्बारे वाले चाचा चले आ रहे है|
       किसी को नारंगी वाला गुब्बारा चाहिए, किसी को गुडिया,किसी को लट्टू तो किसी को हवाई जहाज लेना है|
गुब्बारे वाले चाचा- हाँ..हाँ..सब लो बेटा| हर मंगलवार को मैं तुम सबके लिए ही तो आता हूँये ले गुड़िया .....तेरा लट्टू....ये तेरा हवाई जहाज|
.....अरे मीना बिटिया, तू वहां क्यों खड़ी है? इधर आ|”, चाचा मीना को आवाज़ देते हैं, “तू भी कुछ ले ले|”
      मीना चाचा से दूरबीन की पूँछती है|
“अभी तो नहीं है बेटी”, चाचा उसे भरोसा दिलाते है, .....तो फिर अगले मंगलवार को आऊँगा तो लेता आऊँगा|”
मीना- चाचा अगले बुधवार को राजू का जन्मदिन है और मैं उसे तोहफे में दूरबीन देना चाहती हूँ|

       ......उस दिन गुब्बारे वाला मीना से वादा करके चला गया| पूरा हफ्ता मीना एक-एक दिन मंगलवार का इंतज़ार करती रही| राजू ने कई बार दूरबीन के बारे में मीना से पूँछा पर मीना चुप रही और आज वो दिन था मंगलवार| सुबह से ही वो गुब्बारे वाले का रास्ता देख रही थी...पर गुब्बारे वाला नही आया| दोपहर से शाम औए शाम से रात हो गयी|
    ....और फिर मीना ने सारी बात अपने बाबा को बता दी|
मीना के बाबा ने उसे अपनी साइकिल पर बैठाया और वो उसे पास के गाँव में हरिया गुब्बारे वाले के घर ले गए|
हरिया बताता है, “छुटके की तबियत बहुत बिगड़ गयी,दस्त हो रहे हैं| कल से तो बार-बार जुबान सूख रही है पर आज सबेरे से तो.... जैसे जान है ही नहीं और कुछ खा भी नहीं रहा|”
मीना – बाबा छुटके को तो नर्स बहिन जी को दिखाना चाहिए | याद है बाबा, पिछले साल जब तारा को भी ऐसा हुआ था तो नर्स बहिन जी ने ही आकर उसको ठीक किया था|   (हरिया से) चाचा...यहाँ नर्स बहिन जी का उप स्वास्थ्य केंद्र कहाँ है? मैं अभी जाकर उन्हें बुला लाती हूँ|
    
      मीना ने वही किया जो हरिया भईया को बहुत पहले करना चाहिए था| मीना नर्स बहिन जी को ले आयी| और उन्होंने आकर बच्चे को देखा और कहा, “देखो....दस्त की वजह से बच्चे में पानी की कमी हो गई है| मैं इसे ये आर एस (ORS) का घोल दे रही हूँ.......घर में साफ़ उबला हुआ पानी है|....बस इस ORS के पूरे पैकेट को इस साफ़ वर्तन में डाल दो..साफ उबले हुए पानी मे अच्छी तरह मिलाकर हर आधे घन्टे में बच्चे को चम्मच से पिलाते रहो|”
“बहिन जी...कोई चिंता की बात तो नहीं|” हरिया ने पूँछा|
बहिन जी- अब तो नहीं| पर अगर कुछ देर और हो जाती तो बच्चे को अस्पताल ले जाना पड़ता| अगर दस्त रुक रहे हों तो इससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है| और पानी की कमी जानलेवा हो सकती है|
“पर शरीर में पानी की कमी हो गयी है ये कैसे पता चलेगा? हरिया ने जानना चाहा|
बहिन जी समझाती हैं, “अगर बच्चा सुस्त हो जाए, गला बार-बार सूख रहा हो,चिड़चिड़ा हो जाए तो ये लक्षण पानी की कमी के हैं|”
 
        इस तरह मीना की सूझ-बूझ और समझदारी काम आयी|..और हरिया का बच्चा अब आराम से सो रहा है| मीना और उसके बाबा ने हरिया भईया से आज्ञा ली और अपने घर चलने को निकल पड़ेपर ये क्या? हरिया भईया तो बाहर इनके पीछे-पीछे गये|
मीना के बाबा- हरिया भईया तुम, अन्दर......|
हरिया- मुझे मीना बिटिया को कुछ देना है|.....ले मीना बिटिया, तेरी दूरबीन तो शहर से तो मैं ले आया था पर तेरे गाँव सका| कल तेरे भईया का जन्मदिन है |
मीना- चाचा...चाचा ये पैसे....ये मैंने दूरबीन के लिए जमा किये थे|
हरिया- न बेटी .....ये तो मैं न लूंगा| तेरे भईया के जन्मदिन का तोहफा है ये| सुबह होते ही उसे दे देना , बहुत खुश हो जायेगा वो|
    हरिया भईया बताते है, “कल मेरे छुटके का भी पहला जन्मदिन है और उसे मीना बिटिया इतना बड़ा तोहफा दे के जा रही है....’सेहत का तोहफा’
      मीना अपने बाबा की साइकिल पर बैठकर वापस आ गयी| उसके हाथ में दूरबीन थी| राजू के जन्मदिन का तोहफा’ बिलकुल वैसा ही जैसा उसे चाहिए था|

आज का गाना-

मेरे पीछे दौड़ा कालू,उसके पीछे दौड़ी गुडिया|
गुड़िया के पीछे भागा क्यों?राजू के पीछे वो चिड़िया|
मेरे पीछे....................|
खेल-खेल में मज़ा बहुत है,दौड़ भाग में बहुत है|
आओ अब हम बैठ जायें और एक कहानी सुनायें
कहानी!..................हाँ कहानी|
‘राजा की कहानी या फिर बन्दर की कहानी|’
न बन्दर की न राजा की ये कहानी तो है दस्त की|
‘दस्त.....दस्त क्या होता है?
जब पेट में हो गड़बड़ घोटाला
जाना पड़े जब भाग-भाग दोबारा
नींद नहीं जब हमको आये
कमजोरी से दिल घबराए
‘ओह! समझ गया|
जिसके पास ये जाता है उसको बहुत सताता है|-
मुँह सूख जाता है,उल्टी से जी घबराता है|
थका-थका सा लगता है मन को कुछ नहीं भाता है||
‘ओह! ऐसा है ये दस्त...
पर इसको हम कैसे भगायें? कैसे इससे पीछा छुड़ायें?
ओ आर एस (ORS)का घोल कर दे इसका काम तमाम
बस बच्चे को यही पिलाओ, मुस्कान होंठों पर लाओ|
ओ आर एस- ओ आर एस, ओ आर एस- ओ आर एस|
मेरे पीछे दौड़ा......................................................|


आज का खेल-     ‘गोल घुमा के बोल’
o        हमारा पंचायत भवन
कुर्सी/ सरपंच जी का रजिस्टर/ पंचायत में लगा टेलीफोन 

मीना एक बालिका शिक्षा और जागरूकता के लिए समर्पित एक काल्पनिक कार्टून कैरेक्टर है। यूनिसेफ पोषित इस कार्यक्रम का अधिकसे अधिक फैलाव हो इस नजरिए से इन कहानियों का पूरे देश में रेडियो और टीवी प्रसारण किया जा रहा है। प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम भी इस अभियान में साथ है और इसके पीछे इनको लिपिबद्ध करने में लगा हुआ है। आशा है आप सभी को यह प्रयास पसंद आयेगा। फ़ेसबुक पर भी आप मीना की दुनिया को Follow कर सकते हैं।  

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

Post a Comment

 
Top