📌📖 WE LEARN ENGLISH📖
       आओ अँग्रेजी सीखें
🔊Radio Program📻
        Lesson- 24



( Practice)

   Order
1.Shut your eyes.
2. Open your eyes.
3.Stand up.
4.Sit down.



1.This pencil is big.
2.This pencil is small.
3.My school bag is wet.
4.My book is not wet.

DO AND LEARN

1.Shut your eyes. (अपनी आँखे बंद करो )

2. Open your eyes.(अपनी आँखे खोलो )

3. Stand up.(खड़े हो जाओ )

4. Sit down. (बैठ जाओ )


Use 'Not' in  sentence
(वाक्य मे not का प्रयोग करो )

1. My school bag is wet.
~ My school bag is not wet.

2.Tanu is small.
~Tanu is not small.

3. Madhavan bhaiya is big.
~ Madhavan bhaiya is not big.

4. The shirt is wet.
~The shirt is not wet.

मीना एक बालिका शिक्षा और जागरूकता के लिए समर्पित एक काल्पनिक कार्टून कैरेक्टर है। यूनिसेफ पोषित इस कार्यक्रम का अधिकसे अधिक फैलाव हो इस नजरिए से इन कहानियों का पूरे देश में रेडियो और टीवी प्रसारण किया जा रहा है। प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम भी इस अभियान में साथ है और इसके पीछे इनको लिपिबद्ध करने में लगा हुआ है। आशा है आप सभी को यह प्रयास पसंद आयेगा। फ़ेसबुक पर भी आप मीना की दुनिया को Follow कर सकते हैं।  

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

Post a Comment

 
Top