अच्छे शिक्षक महँगे होते हैं, लेकिन बुरे शिक्षक की बहुत अधिक कीमत चुकानी पड़ती है।
  • बॉब टेलबर्ट

Post a Comment

  1. यानी अच्छे शिक्षक महंगे होते हैं और बुरे शिक्षक महंगे पडते हैं।

    ReplyDelete
  2. ठीक गहरी और सटीक बात !

    ReplyDelete
  3. सही लिखा है आपने

    ReplyDelete
  4. क्या बात है -यह जरुर किसी अच्छे क्या बहुत अच्छे शिक्षक के दिमाग की उपज है !

    ReplyDelete
  5. इसमें सबसे बड़ी ख़ामी यही है कि शिष्य को इस बात का पता बाद में ही चलता है कि उसका शिक्षक अच्छा था या बुरा !

    ReplyDelete
  6. यह छोटी सी बात न जाने कब समझ में आयेगी सबको।

    ReplyDelete
  7. लोग कहाँ समझते हैं !

    ReplyDelete
  8. बिलकुल सही |

    ReplyDelete
  9. किसी प्राइवेट इंस्टीटयूट का अच्छा विज्ञापन बन सकता है यह स्लोगन-
    "अच्छे शिक्षक महँगे होते हैं, लेकिन बुरे शिक्षक की बहुत अधिक कीमत चुकानी पड़ती है।"

    परन्तु मेरी पाठशाला का स्लोगन है :
    @ अच्छे शिक्षक अनमोल होने के साथ सर्व-सुलभ भी होने चाहिए, बुरे शिक्षक वे हैं जो 'किसी विषय के एक्सपर्ट' होकर स्टुडेंट्स से अपने विषय की ऊँची कीमत चाहते हैं.

    ReplyDelete
  10. जब कोई वृक्ष अधिक फलों से लद जाता है तब उसकी डालियाँ झुक जाती हैं.
    उन फलों को तोड़ना तब बच्चे, विकलांग और भूखे को सहज हो जाता है.
    हाँ यदि फलों से लदा वृक्ष किसी निजी बगीचे का है तब वह बाज़ार को प्रभावित करता है. फल की कीमत घट जाती है.
    लेकिन दलाल मानसिकता के लोग 'फल' को आमजन की पहुँच से दूर रखकर फलों की प्रचुरता पर भी फल की कीमत घटने नहीं देते. ........ यही तो है 'आधुनिक बाजारवाद'.

    ReplyDelete
  11. मैं नहीं जानता 'बॉब टेलबर्ट' को. मैं तो शब्दों से व्यक्ति का अनुमान लगाता हूँ.
    शायद उन्होंने शिक्षा और शिक्षक को वर्तमान सन्दर्भ में आँकते हुए सूत्र का प्रतिपादन किया.
    और मैं 'गुरु' की बात कर रहा हूँ स्यात.
    'गुरु और शिक्षक' में अंतर करके ही बोबीय सूत्र को सही ठहराया जा सकता है.

    ReplyDelete
  12. बिलकुल सही कहा.... वैसे हमारे देश में तो शिक्षक और महंगाई से संबंध अभी तक आम नहीं हुआ है...

    ReplyDelete
  13. प्रवीण जी,
    आज़ कौन स्वीकार करेगा कि वह बुरा शिक्षक है?
    'बॉब टेलबर्ट' खुद स्वयं को कैसा शिक्षक कहेंगे?
    स्वभावतः ....... एक अच्छा शिक्षक ही बताएँगे.
    अब ....... बुरे शिक्षक का निर्धारण कैसे करें? प्रश्न यह है.
    मैंने जिस-जिस शिक्षक से पढ़ा .......... उनसे कई अन्य साथियों ने भी पढ़ा.
    मेरा उद्धार न हो सका ..... पर .... मेरे साथियों ने गज़ब की सफलता पायी. कोई प्रोफ़ेसर तो कोई अच्छी कम्पनी में मेनेजर.
    अब कौन-सा शिक्षक बुरा बताया जाये? मुझे तो सभी शिक्षक भले प्रतीत हुए बेशक मेरा उद्धार न हुआ.
    क्या मदरसे वाले मानेगे कि उनके यहाँ पाये जाते हैं - बुरे शिक्षक?
    या गुरुकुल वाले स्वीकारेंगे कि उनके शिक्षक हैं गड़बड़?
    अथवा ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रायोजित स्कूलों में खोजे जा सकते हैं बुरे शिक्षक?
    मुझे बताइये ........... कैसे पता चले कि शिक्षक बुरा है?

    ReplyDelete
  14. अर् मास् साब यू म्हारी जमात यानी सरकारी कुन सी है महंगी सस्ती या फिर फ्री की .........
    चुनाव,गणना,मिड डे मील,पोलियो,ssa,बाड़,चुनाव सूचीयाँ,नए वोट का मारा......

    ReplyDelete
  15. आप किस केटिगरी के हैं मास्साब :)

    ReplyDelete
  16. बिलकुल ठीक , बुरा शिक्षक अगर समझदार हो तो पूरा जीवन ख़राब करने में समर्थ है ...शुभकामनायें आपको !!

    ReplyDelete
  17. लेकिन सवाल तो पहचान का ही है। कौन तय करेगा कि कौन सा शिक्षक अच्‍छा है और कौन बुरा।

    ReplyDelete
  18. आप बहुत दिन बाद दिखे हैं....

    ReplyDelete
  19. तय तो विद्यार्थी करेगा मगर उसे नियुक्ति करने का अधिकार नहीं है।

    ReplyDelete
  20. अच्छे शिक्षक तो तरकारी के भाव में उपलब्ध हैं जी... मंहगे तो बुरे शिक्षक हैं जो अच्छी पैकिंग में आते हैं... हर कोइ उन्हें ही पूछता है...

    ReplyDelete
  21. hamri baat satyarthiji kah gaye.....mani jaye...

    pranam.

    ReplyDelete
  22. @संतोष त्रिवेदी
    जीवन में परिणाम तो सारे प्रयासों की समाप्ति पर ही मिलते हैं|
    इसमें क्या और कैसा आश्चर्य? ......हाँ अफ़सोस का एक कारण तो है ही !

    @प्रतुल वशिष्ठ
    हाँ प्राइवेट शिक्षा और पूंजी पर आधारित शिक्षा के आज के माहौल में आपका सोचना प्रथम दृष्टया सही प्रतीत होता है ......पर मुझे लगता है कि इसे इस सन्दर्भ से परे देखने की भी जरुरत है|
    नहीं?
    ...... हाँ और आपकी पाठशाला के स्लोगन से असहमति का तो सवाल ही नहीं? शाश्वत मूल्य बरकरार रखे जाने चाहिए|

    @Shah Nawaz
    हाँ ..... पर इसकी रफ़्तार दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है ....नहीं? ....शायद आपको भी इसकी आहत सुनाई पड़े|

    ReplyDelete
  23. @प्रतुल वशिष्ठ
    आज़ कौन स्वीकार करेगा कि वह बुरा शिक्षक है?
    कठिन सवाल है....हालांकि जायज है|
    सान्खिकीय रूप से तो AUB और A∩B ही शायद मदद कर सकें?

    @दर्शन लाल बवेजा, @cmpershad
    मास्साब और कैटेगरी!
    सरकारी मास्टर ......देखिये ना बड़ा सा बोर्ड लगा रखा है - 'प्राइमरी का मास्टर'

    ReplyDelete

 
Top