रेयान प्रकरण बताता है कि स्कूल में बच्चों के साथ होने वाले अपराधों में स्कूल प्रबंधन जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकता

स्कूलों में बच्चों के साथ अपराध अथवा हादसे से लोगों के बीच आक्रोश फूटता है, पर कुछ महीनों बाद वैसा ही एक दूसरा हादसा हो जाता है। सवाल उठता है कि ‘हम उन्हें रोकने के लिए क्या कर रहे हैं?’ अब बदलाव का वक्त आ गया है। स्कूलों में बच्चों के साथ हो रही घटनाओं-दुर्घटनाओं से यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि एक दिन यह सब अपने आप शांत हो जाएगा। बाल अपराध क्रूरता का सबसे भयंकर रूप है। स्कूल में बच्चे के साथ किया गया अपराध तो और भी भयंकर होता है, क्योंकि न सिर्फ अभिभावक, बल्कि बच्चे भी अपने स्कूल और शिक्षकों पर भरोसा रखते हैं। ऐसे अपराधों से यह विश्वास तार-तार हो जाता है। यह बहुत ही स्वाभाविक है कि इन अपराधों से अन्य अभिभावक भी खौफजदा हो जाते हैं और वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरते हैं।
जाहिर है कि गुस्सा स्कूल प्रबंधन पर भी उतरेगा। यह बहुत ही शर्मनाक है कि जब अभिभावक घृणित अपराध में स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी पर सवाल उठाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो उन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज जैसी कार्रवाई की गई। हरियाणा सरकार को स्कूल प्रबंधन के लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा चलाना चाहिए। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए और साथ ही उन पर जुर्माने के तौर पर अधिक से अधिक हर्जाना लगाना चाहिए। उनके खिलाफ कार्रवाई ऐसी मिसाल बननी चाहिए कि दूसरे लोग सबक सीखें। कानून का इतना डर होना जरूरी है, क्योंकि यह तो साफ है कि तमाम स्कूल बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं। प्रत्येक स्कूल प्रबंधन तक यह बात पहुंचनी चाहिए कि सरकार इस मामले में गंभीर है। इससे ही भविष्य में ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकेगा। रेयान प्रकरण यही बताता है कि स्कूल प्रांगण में बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के लिए स्कूल प्रबंधन ही जिम्मेदार माना जाना चाहिए।यह केंद्र और राज्य सरकारों का दायित्व है कि वे स्कूल में बच्चों के साथ होने वाली अनहोनी रोकने के ठोस उपाय करें। सभी राज्य सरकारों को बच्चों की स्कूल में सुरक्षा का मुद्दा प्राथमिकता में रखना चाहिए। निजी स्कूलों को भी ‘चलता है’ वाले रवैये को छोड़कर जरूरत के मुताबिक अपने नियम बदलने चाहिए ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। स्कूलों के लिए दिशानिर्देश एवं ऑडिट आवश्यक कर दिए जाने चाहिए। उनके लिए यह भी अनिवार्य बना दिया जाना चाहिए कि वे अपने स्कूल के स्टाफ की पृष्ठभूमि आवश्यक रूप से जांचें, क्योंकि स्कूल का स्टाफ बच्चों के काफी नजदीक होता है। पुलिसिया तौर भी काफी कुछ सुधारने की जरूरत है ताकि बच्चों के प्रति बढ़ते अपराधों को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज किया जा सके और उनकी उचित जांच हो सके। बाल अदालतें बनाकर सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डाला जाए। बच्चों के साथ हो रहे अपराधों में आरोपियों का छूटकर बाहर आना इसलिए कहीं अधिक खतरनाक है, क्योंकि अधिकांश अपराधियों में फिर से अपराध करने की प्रवृत्ति होती है। चूंकि कानून दशकों पहले बनाए गए थे लिहाजा उनमें सुधार कर उन्हें अद्यतन करने की गुंजाइश है। बच्चों की सुरक्षा का मुद्दा बहुत महत्वपूर्ण है और इस संबंध में कुछ ठोस किया जाना जरूरी है।मैं प्रधा नमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से निवेदन करता हूं कि समय की इस मांग को समझते हुए आगामी पीढ़ियों पर मंडराते हुए खतरे को जल्द से जल्द भांप लें और यह सुनिश्चित करें कि हमारे स्कूल बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान बनें। यही हमारा राष्ट्रीय मिशन होना चाहिए। हम अपने बच्चों के प्रति उत्तरदायी हैं और चूंकि वे समाज का सबसे मासूम वर्ग हैं इसलिए हमें उन्हें भयमुक्त वातावरण प्रदान करना चाहिए।
लेखक
राजीव चंद्रशेखर
(लेखक राज्यसभा सदस्य हैं)
response@jagran.com
Post a Comment