प्राइमरी का मास्टर डॉट कॉम का मानना है कि वेब पर व्यक्तिगत सुरक्षा आपका मूलभूत अधिकार है। वेब पर हम आपकी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह जाग्रत और सचेत  हैं और आपको ऑनलाइन सुरक्षा उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करते हैं। यह नीति प्राइमरी का मास्टर डॉट कॉम  पर उपलब्ध सभी पृष्ठों पर लागू होती है।


  • हम अपनी वेबसाइट पर तब तक आपसे संबंधित कोई व्यक्तिगत जानकारी जमा नहीं करते। जब तक कि आप ईमेल, फोन कॉल, डाक द्वारा पत्र या एक समर्थक के तौर पर हमारी वेबसाइट के साथ नहीं जुड़ते।
  • यदि आप अपने विषय में कोई व्यक्तिगत जानकारी हमें देते हैं तो हम उसे पूरी तरह गोपनीय बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
  • हम वेब से प्राप्त मेलिंग लिस्ट ( ईमेल के नामों की सूची ) या किसी भी तरह की व्यक्तिगत जानकारी ना बेचते हैं, ना किसी और को देते और किसी अन्य एजेंसी को उपलब्ध नहीं करवाते।
  • यदि आप हमारी ईमेल सूची से खुद को अलग करना चाहते हैं तो, हमारे ईमेल में 'अनसब्सक्राइब' के लिंक पर क्लिक करके किसी भी वक्त ऐसा कर सकते हैं।
  • हम अपने पास ऐसे व्यक्तियों की जानकारी रखते हैं जो हमसे अधिक जानकारी या मदद के लिए संपर्क करते हैं। हम ऐसा इसलिए करते हैं ताकि भविष्य में उनसे संपर्क कर सकें या जानकारी उपलब्ध करा सकें।
  • हमारी बेवसाइट पर मौजूद जानकारी का व्यक्तिगत तौर पर पता नहीं लगाया जा सकता और हम उस जानकारी को हमारी वेबसाइट देखने वाले लोगों से लिंक नहीं करते।
  • सर्वर केवल उस दिनांक-समय और इंटरनेट पते की जानकारी हमें देता है जिससे हमारी साइट देखी गई है। हम अपनी साइट पर किसी अनजान व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं। इस जानकारी का इस्तेमाल हम अपनी साइट का प्रदर्शन सुधारने और साइट पर मौजूद ट्रैफिक की जानकारी रखने के लिए करते हैं।
  • हम यह भी देखते हैं कि दिन के किस समय और हफ्ते के किस दिन हमारी साइट पर ट्रैफिक सबसे अच्छा रहा। इसके साथ हम अपनी साइट पर मौजूद सामग्री की लोकप्रियता का आंकलन भी करते हैं।
  • हमारे सभी साथी हमारे पाठकों, समर्थकों और सहयोगियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। यदि आप अपने द्वारा दी गई व्यक्तिगत सूचना के विषय में कोई सवाल करना चाहते हैं या कुछ जानना चाहते हैं तो सम्पर्क फ़ॉर्म का उपयोग करें।

Post a Comment

 
Top