स्कूल में हम जो पढ़ते हैं,

उसे भूलने के बाद हमारे पास जो बचता है,

वही एजुकेशन है।

  • अल्बर्ट आइंस्टीन

Post a Comment

  1. जो भूलने योग्य हो वह एजूकेशन नहीं। वाह।

    ReplyDelete
  2. स्कूली पढाई — पूरी भुलाई = एजुकेशन
    'अल्बर्ट आइन्स्टाइन' स्वाध्याय — अपनी व्यक्तिगत राय = साइंसटिस्ट
    _____________________
    [ '—' चिहन 'माइनस' का मतलब 'घटा' का है]

    ReplyDelete
  3. साइंसटिस्ट = साइंटिस्ट

    ReplyDelete
  4. school se ya society se seekhkar jo ham amal me laate hain , vahi education hai !

    ReplyDelete
  5. अनपढ़ हूँ क्या लिक्खूँ |कम्पूटर का जमाना है तख्ती लिखने को मिलती नहीं

    ReplyDelete
  6. जो माता-पिता के केशन मूंड दे, वो है एजु-केशन

    ReplyDelete
  7. सच है! मात्र किताबी ज्ञान को शिक्षा नहीं कहा जा सकता जैसे आँख होने मात्र से कोई दृष्टा नहीं हो जाता उसके लिये दृष्टि भी होनी चाहिये।
    सादर

    ReplyDelete
  8. ab to mid day meal men ghontkar khilayi ja rahi hai education!

    ReplyDelete
  9. हा वास्तव में ऐसा ही है जो भूल गए उसका मतलब की उसे ठीक से समझा नहीं था बस रटा था सो भूल गए जो अब भी याद है इसका मतलब की उसे अच्छे से समझा था अब उसका प्रयोग हम जीवन में कभी भी कर सकते है सो असली शिक्षा तो वही हुई जो बचा हुआ हमें याद है |

    ReplyDelete
  10. जबरदस्त पंक्ति लाये इस बार.

    बहुत ही बढ़िया.

    ReplyDelete
  11. सही है। बहुत बढ़िया|

    ReplyDelete
  12. kya baat hai mazaa agaya ..... aaj apni teacher se yahi bolunga....

    ReplyDelete
  13. विचारोत्तेजक टिप्पणी
    जि‍न्‍दगी जो जो चीजें याद रखवाती है, वह असली शि‍क्षा है।

    ReplyDelete
  14. बहुत दिन बीति गे महाराज ,अब तो उठि जाओ !

    ReplyDelete
  15. वहा वहा क्या कहे आपके हर शब्द के बारे में जितनी आपकी तारीफ की जाये उतनी कम होगी
    आप मेरे ब्लॉग पे पधारे इस के लिए बहुत बहुत धन्यवाद अपने अपना कीमती वक़्त मेरे लिए निकला इस के लिए आपको बहुत बहुत धन्वाद देना चाहुगा में आपको
    बस शिकायत है तो १ की आप अभी तक मेरे ब्लॉग में सम्लित नहीं हुए और नहीं आपका मुझे सहयोग प्राप्त हुआ है जिसका मैं हक दर था
    अब मैं आशा करता हु की आगे मुझे आप शिकायत का मोका नहीं देगे
    आपका मित्र दिनेश पारीक

    ReplyDelete
  16. बिलकुल सटीक उक्ति.

    ReplyDelete
  17. मैने प्रतिक्रिया पढ ली,
    ओर मुझे हसी आयी, की लोग कैसा सोचते है.
    हम शीक्षा तो लेते है मगर जो ग्यान हमारे जीवन जुडा होता है.हमारे वर्तन से जो व्यवहार चलते है..हरेक गतिविधीयों मे वो ग्यान झरता है...वही एक असली है.बाकी सब झुठ ...आइन्स्टाईण एक तत्वेता है..

    जितनी बात सरल हम पढ रहे है.वो सरल नही है.बल्की गहरी है...फिर सोचे...

    ReplyDelete

 
Top