प्रोजेक्ट पद्धति के उदाहरण
प्रोजेक्ट दो प्रकार के होते है।

1. सरल प्रोजेक्ट- जैसे- अपरिमेय संख्याओं का सरलरेखा पर निरूपण, विभिन्न प्रकार की पत्तियों का संग्रह, अपने चारों ओर संज्ञा को खोजना, बाजार से सामान लाना।

2. बहुमुखी प्रोजेक्ट- जैसे- नाटक करना, किसी मेले का आयोजन करना आदि। यहॉं बहुमुखी प्रोजेक्ट का एक उदाहरण दिया जा रहा है। 

बहुमुखी प्रोजेक्ट

प्रोजेक्ट का शीर्षक- विद्यालय में झण्डा रोहण

इस प्रोजेक्ट के द्वारा बच्चे विभिन्न विषयों का ज्ञान निम्नलिखित तरीकों से प्राप्त कर सकते हैः-

वार्तालाप-  बच्चे विद्यालय में झण्डारोहण कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में वार्तालाप करेगें। इससे उनमें अपनी बात को बेहिचक व प्रभावशाली ढंग से कहने का अभ्यास होगा। वार्तालाप के दौरान सभी बच्चे आपसी सहयोग से कार्यक्रम संबंधी जानकारियों का आदान-प्रदान करेगें।

सामाजिक विषय- सामाजिक विषय के अंतर्गत बच्चे भारतीय झण्डे की संरचना के बारे में परिचय प्राप्त करेगें। हमारे देश में झण्डे का महत्व, झण्डा कब फहराया जाता है, झण्डे के तीनों रंगों का अर्थ तथा चक्र का वर्णन।

कला- रंगोली बनाने की प्रक्रिया में फूल, पत्तियों एवं विभिन्न कला आकृतियों की रचना, विभिन्न रंगों का संयोजन एवं उनका प्रयोग। रंगोली के निर्माण हेतु विभिन्न वस्तुओं यथा रंगा हुआ बुरादा, फूल, पत्तियॉं, आटा, चावल, हल्दी आदि की व्यवस्था।

संगीत- देशगीत, अभियान गीत, लोकगीत, लोकनृत्य नाटक आदि का आयोजन।

भाषा- हिन्दी/अंग्रेजी में भाषण, देशभक्ति की भावना वाली कविताओं का पाठ, समसामयिक विषयों, महापुरूषों की जीवनी “नारे” तैयार करना आदि।

गणित- विभिन्न वस्तुओं का क्रय करना, सजावट हेतु झण्डियां लगाने में प्रयुक्त डोरी की लंबाई झण्डियों की संख्या। 
  • झण्डारोहण हेतु प्रयोग की जाने वाली डोरी की लंबाई की माप।
  • झण्डे का आनुपातिक आकार
  • रंगोली की ज्यामिति रचनायें।

विज्ञान- गणतंत्रदिवस के समय ठण्डे मौसम में पाये जाने वाले विभिन्न फूलों की जानकारी।

कार्यानुभव- पतंगी कागज से तिकोनी झण्डियों का निर्माण करना तथा उन्हें सुतली पर चिपकाते हुए सजावट हेतु उपयोग करना। पतंगी कागज से फूल व विभिन्न आकृतियां बनाकर विद्यालय की सजावट में प्रयोग करना।

नैतिक शिक्षा- इस अवसर पर समुदाय के व्यक्तियों, अपने अभिभावकों को आमंत्रित करना तथा उनका सम्मान करना। उनकी बैठक व्यवस्था करना।



नवाचारी शिक्षण (Innovative Teaching) पर यह सीरीज क्रमश: जारी  है!

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

Post a Comment

 
Top