बेसिक स्कूलों के बच्चों के लिए रेडियो पर शुरू हुआ "थोड़ी सी मस्ती थोड़ी सी पढ़ाई कार्यक्रम"

यह कार्यक्रम हर रोज सुबह 11:30 से 12:00 तक प्रसारित हो रहा है। 

बेसिक के बच्चों के लिए रेडियो पर थोड़ी सी मस्ती, थोड़ी सी पढ़ाई कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। यह कार्यक्रम बच्चों के शैक्षिक ज्ञान को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह साढ़े 11 बजे से 12 बजे तक प्रसारित हो रहा है। इसे लेकर शिक्षकों को बच्चों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। 


कोविड-19 महामारी के चलते सभी स्कूल कॉलेज बंद चल रहे हैं। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इस कोरोना के दौर में बच्चों की पढ़ाई को सुचारू करने के लिए तरह-तरह के उपाया शासन स्तर से किए जा रहे हैं। जिसमें टीवी व रेडियो का भी सहारा लिया जा रहा है। 


इसी के तहत बेसिक शिक्षा विभाग और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से आकाशवाणी ने रेडियो पर थोड़ी मस्ती, थोड़ी पढ़ाई कार्यक्रम का प्रसारण शुरू किया है। यह कार्यक्रम हर रोज सुबह 11:30 से 12:00 तक प्रसारित हो रहा है। इस कार्यक्रम से बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों को जोड़ने के निर्देश शासन ने दिए हैं।

Post a Comment

 
Top