एपिसोड-06
मीना की दुनिया-रेडियो प्रसारण

कहानी का शीर्षक-‘विज्ञान की क्लास’

मीना- (सरपंच जी से) नमस्ते सरपंच जी
सरपंच जी- नमस्ते मीना ( साथ खड़े व्यक्ति से परिचय कराते हुए) इनसे मिलो,ये हैं गंगापुर गाँव के मुखिया जी....ये है अमर,उनका लड़का। 

मीना- नमस्ते मुखिया जी। 

.....तभी माधव दौड़ता हुआ आता है और वह मुखिया जी में कुछ फुसफुसाता है।

मुखिया जी- (सरपंच जी से) सरपंच जी मुझे कुछ विद्यालय प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों के बारे में उनसे बात करके शौचालय की समस्या का समाधान करने जाना है।  ......तब तक अमर आपके पास ही रहेगा।  शाम को लौटते समय में उसे लेता जाऊंगा। 

सरपंच जी अमर को मीना के साथ उसके स्कूल भेज देते हैं। ....इस तरह अमर को बेमन से मीना के साथ उसके स्कूल में जाना पड़ता है। 

आज मीना के स्कूल में ‘विज्ञान की क्लास’ है।
मिठ्ठू- “आज अगर होती गणित की क्लास।
कितना मजा आता मिठ्ठू पहाड़े सुनाता। । ”

अमर देखर है कि क्लास के सभी बच्चे गमले में अपना-अपना पौधा लेकर आये हैं। ......... अमर को आश्चर्य होता है कि विज्ञान की क्लास इस तरह भी होती है क्या?

.........तभी बहिन जी कक्षा में आती हैं।
बच्चे- नमस्ते बहिन जी। 

बहिन जी- नमस्ते बच्चों, सभी बच्चे पौधे लाये हैं।
बच्चे तुलसी,नीम,करोंदा,जामुन....इत्यादि तरह-तरह के पौधे लाये हैं।

बहिन जी बच्चों से प्रश्न करती हैं-

प्र०-बीज को पौधा बनाने के लिए क्या करना चाहिए?
उ०-‘नन्हा बीज ये बोया है,पानी इसमें लगाया है।
लगेगी धूप जब इसे , उगेगा खाजाना । । ’

प्र०-पौधे का कौन सा हिस्सा फूल व पत्ते को सहारा देता है?
उ०-पौधे का तना, फूल व पतियों को सहारा देता है।

प्र०-तना क्यों जरूरी है?
उ०-तना पौधे को पोषण पहुँचाने में सहायक होता है।


शाम को जब अमर के पिताजी लौटे तो वह दौड़ते हुए जाकर अपने पिताजी से कहता है कि उसे आज मीना के स्कूल की विज्ञान की क्लास में बहुत ही मजा आया।



आज का गीत-
टीचर ने कल स्कूल में हमको हंसाया था।
खेल-खेल में मजे-मजे में पाठ पढाया था। ।
..........................................................


आज का खेल- 

‘बूझो और ढूँढो’- भेद खोलना है उसका जो बैठा है  बीच में छुपकर 

1. गोभी
2. आलू
3. भिण्डी
4. मटर

उत्तर- ‘आलू’


मीना एक बालिका शिक्षा और जागरूकता के लिए समर्पित एक काल्पनिक कार्टून कैरेक्टर है। यूनिसेफ पोषित इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक फैलाव हो इस नजरिए से इन कहानियों का पूरे देश में रेडियो और टीवी प्रसारण किया जा रहा है। प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम भी इस अभियान में साथ है और इसके पीछे इनको लिपिबद्ध करने में लगा हुआ है। आशा है आप सभी को यह प्रयास पसंद आयेगा। फ़ेसबुक पर भी आप मीना की दुनिया को Follow कर सकते हैं।  

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

Post a Comment

 
Top