मीना की दुनिया-रेडियो प्रसारण
एपिसोड-05

कहानी का शीर्षक- ‘बिंदिया की माँ की चित्रकारी’


मीना, बहिन जी के साथ गाँव में बिंदिया के घर उसकी माँ से मिलने जाती है।

मीना देखती है कि बिंदिया के घर की दीवारों पर बहुत ही सुन्दर चित्र बने हैं।

मीना को चित्रकारी बहुत ही अच्छी लगती है। बहिन जी भी बहुत प्रभावित होती हैं। मीना बहिन जी की सहायता से, बिंदिया की माँ से स्कूल की दीवारों पर चित्रकारी करवाती है।


सभी गाँव वाले सरपंच जी के साथ चित्रकारी देखने आते हैं।  सभी बिंदिया की माँ की चित्रकारी की तारीफ करते हैं, और बिंदिया की माँ से ये आग्रह भी करते हैं कि वह बच्चों को भी चित्रकारी सिखाये।

मास्टर जी सुझाव देते हैं की बिंदिया की माँ चित्रकारी की क्लास में बच्चों को चित्र बनाना सिखाएगी।


आज का गीत- 

उपलब्ध नहीं :(

आज का खेल- ‘नाम अनेक अक्षर एक’

अक्षर-‘प’

1) व्यक्ति- पी० टी० उषा
2) स्थान- पटना
3) पक्षी- पपीहा
4) वस्तु- पतंग

मीना एक बालिका शिक्षा और जागरूकता के लिए समर्पित एक काल्पनिक कार्टून कैरेक्टर है। यूनिसेफ पोषित इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक फैलाव हो इस नजरिए से इन कहानियों का पूरे देश में रेडियो और टीवी प्रसारण किया जा रहा है। प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम भी इस अभियान में साथ है और इसके पीछे इनको लिपिबद्ध करने में लगा हुआ है। आशा है आप सभी को यह प्रयास पसंद आयेगा। फ़ेसबुक पर भी आप मीना की दुनिया को Follow कर सकते हैं।  

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

Post a Comment

 
Top