आइए जानते हैं मीना का परिचय उसके बर्थडे पर, Introduction of Meena on her Birthday 24 September 


“मीना" एक लड़की है जो यूनिसेफ की कार्टून परिकल्पना है, बालिका शिक्षा को समर्पित ऐसा कैरेक्टर जो उमंग और उत्साह से भरी हुयी है तथा जिसकी सोच सकारात्मक है, जो प्रश्न पूंछने में झिझकती नहीं है, जो कमजोर वर्ग के लिए हमेशा आवाज उठाती है।  दूसरों की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील है। परिवारीजनों, मित्रों एवं समाज की सहायता करने में तत्पर रहती है।  मीना का छोटा भाई है राजू तथा मिठ्ठू उसका पालतू तोता है।






👇  'मीना का ‘परिचय गीत’ 👇

सरस सुन्दर अपनी मीना
जो करे सरल सबका जीना
चतुर सफल है अपनी मीना
क्यों न सीखें इससे जीना


चूँकि ‘मीना मंच’ का प्रारम्भ 24,सितम्बर को हुआ था, मीना के जन्म दिवस (24 सितम्बर) को ‘मीना दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। 


✅  'मीना'  के बारे में जानने और उसकी कहानियों  "मीना की दुनिया"  के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर जाकर एक एक कर सभी पोस्ट्स देख सकते हैं।


✅  "मीना मंच" संबंधी आदेशों के लिए यह लिंक क्लिक करके जाए।


✅  "मीना मंच" संबंधी जनपदीय अपडेट्स / खबरों के लिए यह लिंक क्लिक करके जाए।


✅  "मीना" और अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए सजग मामलों से जुड़े वीडियो देखने के लिए क्लिक करें



🛑  मीना-एक परिचय
■ यूनीसेफ (Unicef) की परिकल्पना ‘मीना’
■ एक काल्पनिक कार्टून(cartoon) चरित्र है,जिसकी शुरुआत हुयी।

▷ 1990 में कार्यक्रम ‘मीना मंच’ की कल्पना।
▷ 1998 में उच्च प्राथमिक स्तर पर लागू (24,सितम्बर’1998)
▷ 2002 में क्रियान्वयन
▷ 2007 में प्रभावी
▷ 2009 में ‘मीना की दुनिया’ concept की संकल्पना
▷ 2010 में उ०प्र० के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लागू
▷ 2013 में प्राथमिक,उच्च प्राथमिक स्तर एवं कस्तूरबा विद्यालयों (KGBV) में लागू।


🛑 उद्देश्य-
1. बालिकाओं की शिक्षा पर जोर
2. समान अवसर उपलब्ध करना ( लिंग भेद मिटाना)
3. मित्रवत व्यवहार करना
4. बाल मित्र समाज का निर्माण करना।


✅ मीना विषयक मुद्दों, खबरों, आदेशों और कहानियों से  लगातार जुड़े रहने के लिए  डाउनलोड करें मीना की दुनिया का सबसे अधिक डाउनलोडेड एंड्रॉयड एप यहां क्लिक करके

Post a Comment

 
Top