जैसा
कि सर्वविदित है कि दिनांक 17-10-2016 से प्रत्येक विद्यालयी
कार्यदिवस में हम शिक्षकगण अपने – अपने विद्यालयों में 11:15 पर
मीना की दुनिया के रेडियो प्रसारण को सुनेंगे। कभी – कभी आपका और
आपके छात्र – छात्राओं का तो अक्सर मन होता होगा मीना की
कहानियों को वीडियो के रूप में देखने का। अत: प्राइमरी का मास्टर
टीम समय-समय पर आपको मीना की कहानियों के वीडियो लिंक उपलब्ध
कराती रहेगी। जिन्हें आप डाउनलोड करके अपने छात्र – छात्राओं को
उनकी संख्या के आधार व अपनी सुविधानुसार मोबाइल / टैबलेट / लैपटॉप
पर दिखा सकते हैं। तो आज प्रस्तुत है -
मुर्गियों की गिनती
मीना की दुनिया के अब तक प्रसारित सभी रेडियो प्रसारण को पढ़ने के लिए क्लिक करें-
http://www.primarykamaster.com/search/label/MEENA
मीना एक बालिका शिक्षा और जागरूकता के लिए समर्पित एक काल्पनिक कार्टून कैरेक्टर है। यूनिसेफ पोषित इस कार्यक्रम का अधिकसे अधिक फैलाव हो इस नजरिए से इन कहानियों का पूरे देश में रेडियो और टीवी प्रसारण किया जा रहा है। प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम भी इस अभियान में साथ है और इसके पीछे इनको लिपिबद्ध करने में लगा हुआ है। आशा है आप सभी को यह प्रयास पसंद आयेगा। फ़ेसबुक पर भी आप मीना की दुनिया को Follow कर सकते हैं।
Post a Comment