मीना की दुनिया - रेडियो प्रसारण
48 - आज की कहानी का शीर्षक- ‘तीन दोस्त’

(मीना और दीपू बातें करते हुए स्कूल जा रहे हैं) बहिन जी ने पाठ-‘पोषक तत्व और विटामिन के महत्व’ याद करने को दिया था जिसे दीपू याद कर के लाया है लेकिन मीना समझ कर के भी आई है।

और थोड़ी देर बाद मीना की क्लास में.........

बहिन जी कहती है कि आज हम एक खेल खेलेंगे जिससे पता चलेगा कि पाठ किस-किस को समझ में आ गया है।  बहिन जी क्लास को दो टीमों में बाँट देती है पहली टीम की कप्तान मीना ( रचना, सोनू,रानो....) तथा दूसरी टीम का कप्तान दीपू(गोलू,मोनू,सोमा......)होगा।  बहिन जी खेल के नियम समझाती हैं, (टोकरी में फल,सब्जियां,..इत्यादि भरे हुए रखे हैं। ) सवालों के जवाब में टोकरी में चुनाव करके देना है......


पहला सवाल-
‘कोई मुझे मुट्ठी में भर के है चबाता,
कोई मुझे रोटी और चावल के साथ खाता।
थकान में तन की दूर भगाऊँ,
त्वचा और बालों को खूब चमकाऊँ।

- चना (सही जवाब देती है मीना की टीम)

दूसरा सवाल-
‘उगती हूँ कम ऊंचाई पे,
फुर्ती दूं मैं चने समान।
रंग अलग है रूप अलग,
त्वचा भी चमके मिटे थकान।

-पालक (सही जवाब देती है दीपू की टीम)


दोनों टीमें बराबरी पर हैं....
तीसरा और अंतिम सवाल-
‘गौर से देखो टोकरी में तो पाओगे हम हैं तीन,
चना और पालक दोस्त हमारे सोचो कौन हैं हम वो तीन’

दोनों टीमे सोचने लगती है...........दीपू पाठ याद करने लगता है, मीना सोचने लगती है।

बहिन जी संकेत देती हैं- आयरन के साथ-साथ हमें विटामिन जरूर लेनी चाहिए।  सोनू कहता है-विटामिन ‘C’ ...मीना टोकरी से चुनती है-
1) आँवला
2) नीबू 
3) अमरुद

बहिन जी समझाती हैं कि आयरन की चीजे खाने के साथ-साथ हमें विटामिन से भरपूर चीजें भी खानी चाहिये।
दीपू की समझ में आता है कि बिना सोचे समझे पाठ याद करना ऐसा है जैसे विटामिन ‘C’ के बगैर आयरन से भरपूर चीजें खाना।


आज का गीत-

बोलो-बोलो बतलाओ ...
राज की बात बताती हूँ.....
नहीं में छुपाती हूँ......
हरी सब्जियां दाल संतरा राज में घर पर खाती हूँ।
तन में खून बढेगा चेहरे पर चमक रहेगी।

आज का खेल- ‘कड़ियाँ जोड़ पहेली तोड़’
1) लोहे का शरीर है मेरा लेकिन पैर रबड़ के,
शुरू-शुरू में गिरा दे सबको सीखो हलके-हलके।

2) सर पर मेरे टन-टन घंटी जितनी चाहे बजाओ।
अगर पहुँचाना जल्दी है तो जल्दी पैर चलाओ।

-साइकिल


मीना एक बालिका शिक्षा और जागरूकता के लिए समर्पित एक काल्पनिक कार्टून कैरेक्टर है। यूनिसेफ पोषित इस कार्यक्रम का अधिकसे अधिक फैलाव हो इस नजरिए से इन कहानियों का पूरे देश में रेडियो और टीवी प्रसारण किया जा रहा है। प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम भी इस अभियान में साथ है और इसके पीछे इनको लिपिबद्ध करने में लगा हुआ है। आशा है आप सभी को यह प्रयास पसंद आयेगा। फ़ेसबुक पर भी आप मीना की दुनिया को Follow कर सकते हैं।  

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
 
Top